Wed, Sep 27, 2023

कानपुर: युवती से रेप करने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल कर कई साल तक यौन शोषण करने का आरोप

By  Shagun Kochhar -- June 17th 2023 04:43 PM
कानपुर: युवती से रेप करने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल कर कई साल तक यौन शोषण करने का आरोप

कानपुर: युवती से रेप करने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल कर कई साल तक यौन शोषण करने का आरोप (Photo Credit: File)

कानपुर: शुक्रवार रात कानपुर पुलिस ने सपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर इंद्रपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया. सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्रपाल यादव के खिलाफ रेप और मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


युवती से रेप मामले में सपा नेता गिरफ्तार

शुक्रवार रात कानपुर पुलिस सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्रपाल यादव के घर छापेमारी करने पहुंची और छापेमारी के बाद इंद्रपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. इंद्रपाल यादव पर एक युवती ने रेप के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है ये युवती इंद्रपाल यादव के ही ऑफिस में काम करती थी. बता दें इंद्रपाल कानपुर देहात की उमरन से समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य और सरवनखेड़ा से ब्लॉक प्रमुख रह चुका है.


'अश्लील फ़ोटो से ब्लैकमेल कर कई साल तक किया रेप'

जानकारी के मुताबिक, युवती का आरोप है कि इंद्रपाल यादव ने पहले उसके साथ रेप किया उसके बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. युवती के मुताबिक, इंद्रपाल ने इसी तरह ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई सालों तक यौन शोषण किया. 


पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया

फिलहाल, गोविंद नगर थाना पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल यादव के खिलाफ रेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो