Monday 3rd of March 2025

कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज आज से, 200 देशों में होगा लाइव प्रासरण; दर्शकों के लिए टिकट फ्री

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 02nd 2025 11:18 AM  |  Updated: March 02nd 2025 11:18 AM

कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज आज से, 200 देशों में होगा लाइव प्रासरण; दर्शकों के लिए टिकट फ्री

ब्यूरो: Kanpur: प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी, देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से होने जा रही है। कानपुर और आस-पास के लोग इस आयोजन का आनंद लेने के केपीएल का हिस्सा बनेंगे। बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे, वहीं 11 मार्च को फाइनल मुकाबले से पहले सिंगर युवराज हंस अपना जलवा बिखरेंगे।

कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज शाम केपीएल का आगाज होगा। शाम 5.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अंकित तिवारी अपनी आवाज से इस आयोजन को नई जान देंगे। शाम 7 बजे पहले मैच का टॉस होगा और 7.30 बजे पहले मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले केपीएल के लिए दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से फ्री है। 

केपीएल चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल के आयोजन में सीएम योगी से लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी ग्रीनपार्क स्टेडियम में आएंगे। दो मार्च से लेकर 11 मार्च तक रोजाना आयोजनों के दौरान भी कोई न कोई सेलिब्रेटी यहां होगा। आठ मार्च को बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर आएंगे।

दर्शकों को इन बातों का ध्यान रखना होगा:

मैच देखने पहुंच रहे हैं तो टिकट के साथ आईडी जरूर रखें।

किसी भी तरह का नुकीला सामान, वस्तुएं, खाद्य पदार्थ या शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

दोपहर में मैच 3 बजे और शाम को मैच 7 बजे से शुरू होगा, इसलिए समय से आधा घंटा पहले स्टेडियम पहुंचे।

स्टेडियम के बाहर 10 नंबर गेट के पास स्टाल से फ्री टिकट ले सकते हैं।

स्कूली बच्चों को उनके आधार कार्ड से ही प्रवेश मिल जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network