Chandan Gupta Murder Case Update: चंदन हत्याकांड में बड़ा फैसला, सभी 28 दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा
ब्यूरो: Chandan Gupta Murder Case Update: एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी है। बता दें कि कोर्ट ने सोमवार, यानी कल ही सभी 28 लोगों को दोषी करार दिया था। चंदन गुप्ता की 26 जनवरी 2018 को मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अदालत ने दो आरोपियों- नसीरुद्दीन और असीम कुरैशी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था।
जस्टिस विवेकानंद शरण त्रिपाठी की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। इस फैसले के खिलाफ दोषियों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। गुरुवार को मामले में दोषी सलीम कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। उसने शुक्रवार को कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया। सलीम पर ही चंदन गुप्ता को गोली मारने की बात कही गई है। गुरुवार को दोषी ठहराए गए 28 आरोपियों में 26 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था। अकेले बचे सलीम के खिलाफ कोर्ट ने जारी गैर जमानती वारंट किया था। आज सलीम ने भी सरेंडर कर दिया है। बता दें कि व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर सलीम कोर्ट में पहुंचा था।