Monday 5th of January 2026

कौशांबी: मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर, कुल 13 मामले थे दर्ज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 27th 2023 02:59 PM  |  Updated: June 27th 2023 02:59 PM

कौशांबी: मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर, कुल 13 मामले थे दर्ज

कौशांबी: एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया.

एडीजी प्रयागराज और सुल्तानपुर पुलिस ने किया था इनाम घोषित

जानकारी के मुताबिक, कौशांबी जिले के समदा इलाके में सुबह पांच बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. एसटीएफ ने सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल से 9MM की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल, अपाचे बाइक बरामद की गई है. बात दें गुफरान हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में वांछित था. एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख का का इनाम था. वहीं सुल्तानपुर पुलिस की ने गुफरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिलों में गुफरान पर 13 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज थे.

गुफरान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के 13 मामले प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में दर्ज हैं. इन दोनों जिलों में पुलिस के साथ एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी. कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र के कादीपुर पुल के समीप एसटीएफ का उससे आमना-सामना हुआ. बदमाश के पास से एक बाइक और दो प्रतिबंधित असलहे भी बरामद किए गए हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network