ब्यूरो: Lakhimpur Kheri: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर-खीरी के दौरे पर पहुंचे। यहां कुंभी में आयोजित भव्य समारोह में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के 2850 करोड़ रुपये लागत से बन रहे बायोप्लास्टिक प्लांट का भूमिपूजन किया। इसके बाद सीएम योगी ने गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, यहां काशी कॉरिडोर का भूमिपूजन किया और करोड़ों रुपये की कुल 373 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि महाकुंभ को लेकर कई लोग नकारात्मक बयान दे रहे हैं। यूपी सरकार और सनातन के प्रतिनिधियों ने महाकुंभ का सफल आयोजन कर ऐसे लोगों के मुँह पर तमाचा मारा है। सीएम योगी ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार की क्षमता देखनी है तो महाकुंभ जाएं। 13 जनवरी से 22 फरवरी तक देश की आधी आबादी यानी 60 करोड़ लोगों ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। क्या ये कहीं और संभव है?
कुंभी में प्लांट के भूमि पूजन के बाद सीएम योगी गोला के लिए रवाना हो गए। यहां पर सीएम ने गोला गोकर्णनाथ धाम के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही काशी कॉरिडोर के लिए शिलान्यास भी किया। सीएम ने कहा कि लखीमपुर-खीरी के सभी जनप्रतिनिधि विकास के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। कोई कॉरिडोर, कोई एयरपोर्ट तो कोई नए प्लांट स्थापित करने में अब इसमें कोई शक नहीं है कि जल्द ही लखीमपुर-खीरी देश के विकसित जनपदों में शामिल होगा।
आपको बता दें कि गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर 19524.60 वर्ग मीटर में 96 करोड़ की लागत से बनेगा। मंदिर जाने के लिए कुल तीन द्वार बनाए जाएंगे। अंगद धर्मशाला के पास मेन गेट बनाया जाएगा, जहां से भक्त सीधे मंदिर जा सकेंगे। मेन गेट के दक्षिण दिशा में पार्किंग की व्यवस्था होगी। दूसरा द्वार तीर्थ सरोवर के पास बनेगा और तीसरा द्वार शिव मंदिर में प्रवेश द्वार के रूप में होगा।