ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके तहत 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं और नए साल पर प्रमोशन पाने वाले 14 अधिकारियों को तैनाती मिल गई है। जिन अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन दिया गया है, उनमें आईपीएस समीर सौरभ को प्रयागराज का पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ मो. इरफान अंसारी अब पुलिस अधीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएस रश्मि रानी को अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ, राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गई है।
देखें पूरी लिस्ट