Thursday 3rd of July 2025

झमाझम बारिश के बीच वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  July 02nd 2025 11:00 AM  |  Updated: July 02nd 2025 11:00 AM

झमाझम बारिश के बीच वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है। बुंदेलखंड, दक्षिणी यूपी और विंध्य क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक वर्षा लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई, जहां 212 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद बाराबंकी में 165 मिमी वर्षा हुई। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, इस समय मॉनसून ट्रफ लाइन प्रदेश के कानपुर के ऊपर से गुजर रही है। इसके प्रभाव से बुधवार को बुंदेलखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और विंध्य क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए जिन जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है, उनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले हैं: चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, महोबा, बांदा, सोनभद्र, ललितपुर, झांसी।

यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट

कुछ अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले हैं: बहराइच, रामपुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, फतेहपुर, श्रावस्ती, भदोही, जालौन, बिजनौर, हमीरपुर, बरेली, पीलीभीत।

इन 36 जिलों में वज्रपात और गरज-चमक की चेतावनी

प्रदेश के 36 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है। संभावित प्रभावित जिले हैं: सोनभद्र, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, आगरा, इटावा, औरैया, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रतापगढ़।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network