Wednesday 5th of February 2025

UP: क्रिसमस और नये साल पर प्रदेश में ज्यादा देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें, देखें टाइमिंग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 15th 2024 03:55 PM  |  Updated: December 15th 2024 03:55 PM

UP: क्रिसमस और नये साल पर प्रदेश में ज्यादा देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें, देखें टाइमिंग

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल के उत्सवों को ध्यान में रखते हुए एक जरूरी फैसला लिया है। राज्य में 24, 25 और 31 दिसंबर की रात को शराब की दुकानों के खुलने के समय सीमा को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है। अब ये दुकानें रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी।

 

प्रदेश में आबकारी विभाग ने फैसला किया है कि क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुलेंगी। यानी कि 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर व देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आम दिनों में ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं। नए समय सीमा यह सुनिश्चित करती है कि लोग अपनी आवश्यकताओं को बिना किसी जल्दबाजी के पूरा कर सकें। हालांकि, राज्य सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कानून और व्यवस्था में कोई अवरोध न आए और दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network