Fri, Apr 26, 2024

होली पर दिल्ली में 59 तो गाजियाबाद में 18 करोड़ की शराब पी गए लोग

By  Shivesh jha -- March 9th 2023 12:23 PM
होली पर दिल्ली में 59 तो गाजियाबाद में 18 करोड़ की शराब पी गए लोग

होली पर दिल्ली में 59 तो गाजियाबाद में 18 करोड़ की शराब पी गए लोग (Photo Credit: File)

होली के त्यौहार की धूम में दिल्ली वालों ने 59 तो गाज़ियाबाद वालों ने 18 करोड़ की शराब पी गए। रंगों के इस त्यौहार का स्वरूप कुछ सालों से अब बिलकुल बदल गया।

अब होली का त्यौहार लोगों के लिए पीने और पिलाने का जरिया बन चुका है। होली से एक दिन पहले दिल्ली में ड्राई डे घोषित होने बाद करीब 59 करोड़ रूपए की शराब बेची गई।

रंगों के इस त्योहार पर सिर्फ दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब बिक्री का रिकॉर्ड बन गया। गाजियाबाद में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की। बता दें कि गाजियाबाद में इस साल एक मार्च से सात मार्च तक अंग्रेजी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। इन दिनों में कुल 17 करोड़ 92 लाख की शराब बेचीं गई है।

गाजियाबाद जिले में 17 करोड़ 92 लाख की शराब तथा सात करोड़ 81 लाख 33 हजार रुपए की बीयर बेची गई है जबकि शराब की बिक्री 13 करोड़ 67 लाख 15 हजार रुपये की हुई है।

दिल्ली में 560 शराब की दुकानें हैं। आम दिनों में जहां 12 से 13 लाख बोतलें रोजाना बिकती हैं वहीं होली के मौके पर शनिवार, रविवार और सोमवार को शराब की सेल के आंकड़े बढ़कर क्रमशः 15, 22 और 26 लाख डेली सेल तक पहुंच गई। 

इस तरह तीन दिनों में शराब की 63 लाख बोतलें बिकीं। वहीं मंगलवार रात तक इसमें और 30 लाख बोतलों की बिक्री होने का अनुमान था।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो