Lok Sabha Election 2024: BJP ने 23 प्रभारियों की लिस्ट की जारी, बैजयंत पांडा को मिली UP की जिम्मेदारी
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने जारी की लिस्ट में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 23 चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।
भाजपा ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की।बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी होंगे। विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। pic.twitter.com/pabZZhHf9N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बैजयंत पांडा को यहां का प्रभारी बनाया है। बता दें उड़ीसा के निवासी बैजयंत पांडा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता भी हैं। वहीं, इसके अलावा विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है
बता दें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है।