Sunday 23rd of February 2025

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, CM योगी बोले- पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 03rd 2024 10:29 AM  |  Updated: March 03rd 2024 10:29 AM

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, CM योगी बोले- पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात

ब्यूरोः बीते दिन लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करके लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुनः देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से लोक सभा चुनाव का प्रत्याशी बनने पर 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन! यह काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। 'मोदी की गारंटी' पूरे देश में गूंजने जा रही है। आपके यशस्वी नेतृत्व में तीसरी बार NDA की पुनः ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है।

इसके साथ सीएम योगी ने लिखा कि भाजपा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के लिए आज उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन, अंत्योदय और विकास को समर्पित 'राष्ट्रनीति' पर देश वासियों का अटूट विश्वास है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है। मंगलमय शुभकामनाएं! 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network