ब्यूरो: LUCKNOW: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात रोड एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के कारण डिवाइडर पर लगी रेलिंग तक उखड़ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम शव ले जाने की जिद करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
लखनऊ के मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला 24 वर्षीय सतीश यादव अपने 23 साल के दोस्त आकाश यादव के साथ शनिवार रात करीब 8 बजे पल्सर बाइक से मोहनलालगंज जा रहा था। दोनों गौरा में आटा मिल के पास पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग उखड़ गई। घटना में सतीश और उसके दोस्त आकाश को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी दोनों लड़कों के परिजनों को दे दी गई है। परिजन शव देखकर बिलख पड़े। घटना के बाद परिजन शव को बिना पोस्टमॉर्टम के घर ले जाने लगे। इंस्पेक्टर अमर सिंह के काफी समझाने पर परिजन शांत हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।