ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां पारा इलाके में एक भाई ने अपनी बहन के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके खुद के सगे भाई के खिलाफ रेप के साथ बाकी धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी भाई को जेल भेज दिया।
पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 की शाम को जब परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे, तब उसके भाई ने दो बार उसका रेप किया। जब उसने अपने पिता को इस बारे में बताया तो पीड़िता के परिवार ने उसे डांटा और चुप रहने की धमकी दी। महिला का दावा है कि आरोपी भाई ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि अगर उसने किसी को सच बताया तो उसे मार देंगे।
पीड़िता की जबरन कराई गई शादी
पीड़िता ने शिकायत में आगे कहा कि उसे 15 अप्रैल 2025 को जबरन शादी करने की धमकी दी गई। तय दिन पर उसकी शादी हो गई। लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद पीरियड्स न होने पर मेडिकल जांच कराई गई। डॉक्टरों की पुष्टि के अनुसार महिला पांच सप्ताह और दो दिन की गर्भवती थी। इस बात की जानकारी मिलने पर पूरा परिवार हैरान रह गया।
जब पीड़िता की मां को ससुराल वालों ने इस बारे में बताया तो उसने ससुराल वालों पर दहेज के मामले में आरोप लगाने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।