Friday 22nd of November 2024

Lucknow: CM योगी ने प्रदेश की पहली डबल डेकर EV बस को दिखाई हरी झंडी, जानें बस का किराया और रूट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 09th 2024 10:53 AM  |  Updated: November 09th 2024 11:14 AM

Lucknow: CM योगी ने प्रदेश की पहली डबल डेकर EV बस को दिखाई हरी झंडी, जानें बस का किराया और रूट

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी ने आज आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश की पहली डबल डेकर ईवी बस को हरी झंडी दिखाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगी। आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाई जाएंगी।

     

डबल डेकर बस का किराया  

लखनऊ में पहली बार ईवी डबल डेकर बसें चलेंगी। यह बस कामता से लेकर एयरपोर्ट तक जाएगी। करीब 30 किलोमीटर के रूट में बस का न्यूनतम किराया 12 रुपए और अधिकतम किराया 45 रुपए होगा। दिनभर में करीब 500 से ज्यादा लोग इस बस में सफर कर सकेंगे। सीएम योगी ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा।

   

कहां रुकेगी डबल डेकर बस  

ईवी डबल डेकर बस लखनऊ के नौ प्रमुख चौराहों पर रुकेगी। इसमें कमता, हुसडिया, इकाना स्टेडियम, सूडा ऑफिस, अहिमामऊ, अवध शिल्पग्राम, उत्तरेटिया, रमाबाई मैदान, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट मोड़ के रूट हैं। 10 नवंबर से बस शहर के रूट पर दौड़ती नजर आएगी।

     

एयरपोर्ट से यह होगा किराया  

एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट नगर 12 रुपए  

रमाबाई मैदान 20 रुपए  

उतरेटिया 25 रुपए  

अवध शिल्पग्राम 30 रुपए  

अहिमामऊ 35 रुपए  

सूडा ऑफिस 35 रुपए  

इकाना स्टेडियम 35 रुपए  

कामता बस स्टेशन 40 रुपए

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network