ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मदरसा में पढ़ाने वाले एक शिक्षक के ऊपर 12 साल की छात्रा को मारने-पीटने का आरोप लगा है। शिक्षक पर आरोप है कि छात्रा को चैप्टर याद नहीं रहा, इसलिए मदरसा शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा। पीड़ित छात्रा का कहना है कि अब्दुल कारी सर ने उसके साथ मारपीट की। सलवार उतारकर उसे खूब मारा और उसके बाल पकड़कर उसका सिर भी सीट से टकरा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
पूरा मामला सामने आने के बाद छात्रा के पिता की तरफ से आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मदरसों के अन्य स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी। परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए। पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट ज़ोन ओम वीर सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। बताया गया है कि मदरसा शिक्षक ने छात्रा के साथ मारपीट की है। उसका सिर भी दीवार पर मारा गया है, जिससे वह बेहोश हो गई थी। इस मामले में फौरन केस दर्ज किया गया है। छात्रा का मेडिकल करवाया जा रहा है।