ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रिक गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था।
भारत का संविधान सम और विषम परिस्थितियों में उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधता है। आज 76वें 'गणतंत्र दिवस' के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' फहराकर आजादी के संघर्ष को नेतृत्व देने वाले भारत माता के सभी महान… pic.twitter.com/cV9ZvA5yfV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2025
सीएम योगी ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के नेतृत्व में भारत ने एक संविधान सभा का गठन किया। संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद को एक माला के रूप में पिरोने का उत्तरदायित्व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को दिया गया, जिन्होंने 26 नवंबर 1949 को एक मसौदा संविधान सभा के सामने सौंपा और अंततः 26 जनवरी 1950 को यह देश खुद का संविधान लागू करने में सफल हो पाया।
सीएम योगी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "भारत का संविधान सम और विषम परिस्थितियों में उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधता है। आज 76वें 'गणतंत्र दिवस' के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' फहराकर आजादी के संघर्ष को नेतृत्व देने वाले भारत माता के सभी महान सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन किया।"