Saturday 19th of April 2025

टला बड़ा रेल हादसा! रेलवे ट्रैक पर किसी ने रखी 6 इंच मोटी लकड़ी; कपड़े पर लिखा था किसका नाम?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 17th 2025 10:45 AM  |  Updated: April 17th 2025 10:45 AM

टला बड़ा रेल हादसा! रेलवे ट्रैक पर किसी ने रखी 6 इंच मोटी लकड़ी; कपड़े पर लिखा था किसका नाम?

ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, रहीमाबाद और दिलावर नगर स्टेशन के बीच कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब छह इंच मोटी लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था। उस पर कपड़े पर 'जय श्री राम' लिख दिया गया था। हालांकि, इस कदम का उद्देश्य अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और रेलवे की टीमें फिलहाल अपराधी की पहचान की जांच कर रही हैं।

 

हादसा कैसे टाला गया?  

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध को पहचान लिया और ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे हादसा टल गया। इसके बाद, उसी रूट पर चल रही गरीब रथ एक्सप्रेस को भी समय रहते रोक दिया गया, जिससे एक गंभीर हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। रेलवे ट्रैक के पास लकड़ी का टुकड़ा और कपड़ा मिला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। रेलवे और पुलिस टीम फिलहाल अपराधी की पहचान और इस कृत्य के कारण की जांच कर रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network