ब्यूरो: Lucknow: राजस्थान का रहने वाला निलेश भंडारी बेंगलुरु में बिजनेस करता था। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लखनऊ आया और यहां एक होटल रूम लिया। लेकिन निलेश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन तक निलेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा हुआ था, लेकिन उसका शव उसी कमरे में मिला है।
20 जनवरी को होटल कर्मियों ने ही पुलिस को सूचना दी कि रूम में शव पड़ा है। पुलिस ने होटल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को फौरन पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई। चौंकाने वाली बात यह थी कि निलेश भंडारी का शव होटल में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने रूम की जांच की है। जांच में सामने आया कि शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। ऐसे में सवाल यह है कि निलेश भंडारी के साथ हुआ क्या, उसकी मौत कैसे हुई और उसका शव नग्न अवस्था में क्यों मिला?
बता दें कि घटना के बाद निलेश की महिला मित्र मौके से फरार हो गई थी। फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। जांच के बाद ये भी सामने आया है कि निलेश की पत्नी के आधार कार्ड पर युवती होटल में ठहरी हुई थी।
अब ये पता चला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बताया गया कि निलेश बाथरुम में नहाते समय गिर गया और फिर वह बेहोश हो गया। निलेश को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि निलेश ने ही अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी महिला मित्र को होटल में ठहराया था। अब पुलिस निलेश के साथ होटल में ठहरी युवती को खोज रही है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को अभी निलेश के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।