Sunday 19th of January 2025

लखनऊ को मिलेगा योगी सरकार से बड़ा तोहफा, छठ के बाद चलेगी ई डबल डेकर बस, जानें किराया और रूट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 07th 2024 09:00 AM  |  Updated: November 07th 2024 09:00 AM

लखनऊ को मिलेगा योगी सरकार से बड़ा तोहफा, छठ के बाद चलेगी ई डबल डेकर बस, जानें किराया और रूट

ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ में बहुत जल्द डबल डेकर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। लखनऊवासी अब डबल डेकर बसों का उपयोग कर सकेंगे। छठ के बाद लखनऊ में डबल डेकर बस चलाई जाएगी। यह डबल डेकर बस मुंबई से लखनऊ आ गई है और लखनऊ में इसकी सेवाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बस को गोमती नगर के यूपी दर्शन पार्क में हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

      

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तय रूट के अनुसार अभी यह बसें लखनऊ के कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए अमौसी मोड़ तक जाएंगी। इन बसों का ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है। जिस दूसरे रूट पर यह बस इसके बाद चलेगी, वह रूट दुबग्गा से कमता वाया आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, रिंग रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक संचालन की योजना है।

    

जानें इसका किराया

इस बस का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 80 रुपये रखने का विचार किया गया है। इन इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन विराज खंड बस स्टॉपेज पर बनाया गया है। इस बस में यात्री पीछे के गेट से चढ़ेंगे और आगे के गेट से उतरेंगे। वहीं, पहली मंजिल पर पहुंचने के बाद अंदर आठ सीढ़ियों से चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचा जा सकेगा। इस डबल डेकर ई बस की चौड़ाई लगभग 9 फुट, लंबाई 35 फुट और ऊंचाई 25 फीट है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network