ब्यूरो: UP: महाकुंभ की तैयारियों के बीच कल यानी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे। पीएम मोदी पूजा कर महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 दिनों में तीसरी बार प्रयागराज का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, फिर पीएम हेलीकॉप्टर से अरैल घाट पहुंचेंगे।
मोदी के प्रयागराज आने से पहले PMO और SPG टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है। बुधवार को विमान के एयर रूट का रिहर्सल किया गया। सुरक्षा टीमों ने जनसभा स्थल, अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का जायजा लिया।
कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में लगभग 5500 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा के लिए पंडाल तैयार किया जा चुका है। पंडाल में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पंडाल में करीब 40 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था है।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बड़ा सियासी जमावड़ा लगने जा रहा है। 8 से 10 राज्यों के मुख्यमंत्री यहां आएंगे। अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल प्रयागराज प्रशासन की तरफ से जारी नहीं किया गया है। RSS के पदाधिकारी महाकुंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। BJP के राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस जमावड़े से पहले योगी आदित्यनाथ दो बार प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।