Sunday 19th of January 2025

Maha Kumbh 2025: इसबार AI कैमरा से रखी जाएगी निगरानी, जानें प्रयागराज में कैसी चल रही है तैयारियां

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 17th 2024 07:00 PM  |  Updated: December 17th 2024 07:00 PM

Maha Kumbh 2025: इसबार AI कैमरा से रखी जाएगी निगरानी, जानें प्रयागराज में कैसी चल रही है तैयारियां

ब्यूरो: Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की अध्यात्मिक नगरी प्रयागराज विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है, जोकि 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।  

महाकुंभ मेले में स्नान के लिए लाखों साधु संतों समेत करोड़ों भक्त प्रयागराज में एकत्र होते हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट, लाइव सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से मेले का संचालन किया जाएगा।  

  

महाकुंभ में पहली बार एआई, डार्क वेब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग जैसे खतरों की जांच के लिए मेला कैंपस में एक साइबर पुलिस स्टेशन भी स्थापित किया गया है। महाकुंभ 2025 का आयोजन पिछले सभी कुंभ मेले और महाकुंभ मेलों के आयोजन से भव्य और विशाल होने के कारण आईसीसी सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। मेला परिसर में 328 एआई से लैस कैमरे लगाए जाएंगे, जो फेस रिकग्निशन सिस्टम के सहारे लोगों की निगरानी करेंगे। इन कैमरों का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network