Saturday 22nd of February 2025

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की वीडियो बनाकर बेचने के मामले में यूट्यूबर समेत 3 गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 21st 2025 05:10 PM  |  Updated: February 21st 2025 05:10 PM

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की वीडियो बनाकर बेचने के मामले में यूट्यूबर समेत 3 गिरफ्तार

ब्यूरो: Mahakumbh: शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने प्रयागराज के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। उस पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड करने का आरोप है। जांच के दौरान उसके पास से महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं।

दरअसल, 19 फरवरी को राजकोट के पायल अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का मामला सामने आया था। गुजरात पुलिस इस केस की जांच कर रही है। इस केस में पुलिस ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, फिर इन्हीं से पूछताछ के बाद यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गिरफ्तार किया गया। चंद्रप्रकाश के चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए थे। इस केस में महाराष्ट्र के लातूर से प्रज्वल अशोक तेली और सांगली से प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया गया है।

   

अहमदाबाद के साइबर क्राइम के डीसीपी लवीना सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि तीनों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो दूसरे चैनल पर बेचे थे। चंद्रप्रकाश फूलचंद खुद वीडियो बनाता और अपने चैनल पर अपलोड करके ऑनलाइन बेचता था। आरोपी के टेलीग्राम चैनल पर 100 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। महाराष्ट्र का प्रज्वल तेली मुख्य आरोपी है। तीनों आरोपियों ने 8 माह में लाखों रुपये कमाए। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी वीडियो को 800 से लेकर 2000 रुपये में बेच रहे थे।

  

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महिलाओं के स्नान करते वीडियो अपलोड करने के मामले में अब तक तीन एफआईआर की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network