Wednesday 15th of January 2025

Makar Sankranti: CM योगी ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी, कहा- 'पर्व सामाजिक एकता का संदेश'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 14th 2025 01:00 PM  |  Updated: January 14th 2025 01:00 PM

Makar Sankranti: CM योगी ने चढ़ाई बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी, कहा- 'पर्व सामाजिक एकता का संदेश'

ब्यूरो: Makar Sankranti: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। सीएम योगी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दिनभर लाखों लोग यहां खिचड़ी चढ़ाएंगे। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम इस बात का ध्यान दें कि हमारे मंदिर और तीर्थ स्वच्छ बने रहें। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की। शासन-प्रशासन के साथ सभी स्वयंसेवी संगठन भी व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हुए हैं। इस अमृत स्नान के साथ लोग आस्था के साथ मकर संक्रांति के पर्व को मनाएं।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सदियों से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए बतौर पीठाधीश्वर सीएम योगी ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार 14 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस मौके पर सीएम योगी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। इस मौके पर वे प्रदेशवासियों, संतों, देश-प्रदेशवासियों व आम लोगों को हार्दिक बधाई देते हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network