Friday 4th of April 2025

मथुरा: बच्चों को लेने जा रही स्कूल वैन पर गिरा साइन बोर्ड, बाल-बाल बची जान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 10th 2023 01:05 PM  |  Updated: August 10th 2023 01:05 PM

मथुरा: बच्चों को लेने जा रही स्कूल वैन पर गिरा साइन बोर्ड, बाल-बाल बची जान

मथुरा: जिले में गुरुवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक स्कूल वैन पर साइन बोर्ड गिर गया. बोर्ड वैन की छत से अंदर धंस गया.

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली इलाके के डैंपियर नगर में सेंट पॉल की स्कूल वैन बच्चों को लेने के लिए जा रही थी. इसी दौरान अचानक वैन के ऊपर सड़क किनारे लगा साइन बोर्ड पोल सहित स्कूली वैन के ऊपर जा गिरा. 

बाल-बाल बची चालक की जान

वहीं गनीमत ये रही की जिस समय ये हादसा हुआ स्कूल वैन में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं चालक की जान भी बाल-बाल बची. जैसे ही ड्राइवर को हादसे का अंदेशा हुआ चालक तुरंत गाड़ी से निकलकर बाहर खड़ा हो गया.

वहीं हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्कूली वैन को दुर्घटनाग्रस्त देखकर राहगीर भी घबरा गए. लोगों को लगा कि स्कूल वैन के अंदर बच्चे बैठे हुए हैं, लेकिन वैन को खाली देखकर सभी ने राहत की सांस ली.

प्रशासन की लापरवाही

बता दें, सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल और साइन बोर्ड के पोल पूरी तरह से गल चुके हैं, लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो किसी न किसी दिन इन साइन बोर्ड की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network