Saturday 22nd of February 2025

Meerut: होटल में चल रहा था गंदा खेल; पुलिस की छापेमारी में 6 युवक-3 युवती गिरफ्तार; आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 21st 2025 04:00 PM  |  Updated: February 21st 2025 04:00 PM

Meerut: होटल में चल रहा था गंदा खेल; पुलिस की छापेमारी में 6 युवक-3 युवती गिरफ्तार; आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त

ब्यूरो: Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मेरठ पुलिस ने टीपी नगर थाना क्षेत्र के एवी होटल में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने होटल के मैनेजर अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि छह युवकों और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मौके से सीसीटीवी फुटेज, डीवीआर, रजिस्टर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी और फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।

  

अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलयाना पुल के पास स्थित एवी होटल में अवैध गतिविधियों की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार देर शाम होटल को चारों तरफ से घेरकर छापेमारी कर दी। पुलिस को होटल के अंदर कई आपत्तिजनक सामान मिले, इससे वहां अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि हो गई।

  

मामले में पुलिस का बयान

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना टीपी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापा मारा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एवी होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने छापेमारी कर होटल के मैनेजर अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया और छह युवकों व तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया है। मौके से सारे सबूत जब्त कर लिए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  

पुलिस की गहन जांच जारी

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अब होटल के मालिक और इससे जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सेक्स रैकेट का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network