Wednesday 12th of March 2025

Meerut: थाने के बाहर शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक, पुलिस कस्टडी से बाहर आया था पति

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 11th 2025 04:00 PM  |  Updated: March 11th 2025 04:00 PM

Meerut: थाने के बाहर शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक, पुलिस कस्टडी से बाहर आया था पति

ब्यूरो: Meerut: मेरठ में पति-पत्नी का झगड़ा थाने पहुंचा और फिर दोनों के बीच समझौता हो गया। लेकिन इसके बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि थाने के बाहर ही पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है। गुलिस्ता का निकाह 25 अप्रैल 2024 को उवैस निवासी बुलंदशहर के साथ हुआ था। उवैस सऊदी में चालक है और वहीं रहता है। शादी के बाद से ही पति और पत्नी में विवाद चल रहा था।

 

4 महीने से गुलिस्ता अपने मायके लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रह रही थी। दो दिन पहले गुलिस्ता ने लिसाड़ी गेट थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने उवैस और उसके भाई को हिरासत में ले लिया।

गुलिस्ता के परिजनों की तरफ से कहा गया कि कई लोग थाने पहुंचे और दोनों ही पक्षों में तलाक पर सहमति बन गई। इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों को थाने के बाहर जाने के लिए कह दिया। जानकारी के मुताबिक, उवैस ने थाने के बाहर ही सहमति के बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया। दोनों पक्षों में समझौता नामा भी लिख लिया गया। अब पति के तीन तलाक का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

पुलिस की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी का विवाद दिखाई दे रहा है। पति की तरफ से तीन तलाक की बात सामने आ रही है। पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले की वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network