मेरठ: जिला पुलिस ने शहर में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत पुलिस टीम ने 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया.
'पखवाड़ा' अभियान
दरअसल, पुलिस का ये विशेष अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ है. इसी के दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मेरठ में यातायात उल्लंघन के आरोप में 16 हजार से ज्यादा वाहन चालक पकड़े. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 16 हजार के ज्यादा चालान किए और 15 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया.
मेरठ एसपी (यातायात) जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 17 जुलाई से 13 जुलाई तक चलाए गए 'पखवाड़ा' अभियान के दौरान 16 हजार से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए पकड़ा गया और कुल 15 लाख का जुर्माना वसूला. ये जुर्माना गलत साइड पर गाड़ी चलाने के लिए वसूला गया. वहीं अन्य उल्लंघनों के बीच हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने जैसा उल्लंघन भी इसमें शामिल हैं.
इस उल्लंघन के लिए वसूले 20,000 रुपये
साथ ही उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर दोपहिया वाहन चलाना प्रतिबंधित है. इस नियम की उल्लंघना करने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.