Sunday 23rd of February 2025

Meerut: गुमशुदा हुआ अजगर, सूचना देने वाले को मिलेगा 11 हजार का इनाम! पोस्टर बना चर्चा का विषय

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 16th 2025 10:00 AM  |  Updated: February 16th 2025 10:00 AM

Meerut: गुमशुदा हुआ अजगर, सूचना देने वाले को मिलेगा 11 हजार का इनाम! पोस्टर बना चर्चा का विषय

ब्यूरो: Meerut: मेरठ के जागृति विहार क्षेत्र में गुमशुदा अजगर को पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इन पोस्टरों में अजगर दिखाई देने की जानकारी दी गई है जो जागृति विहार सेक्टर 2 के बिजली घर नाले के पास से गुमशुदा हो गया है। पोस्टर में लिखा है कि जो अजगर की सूचना देगा, उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इन पोस्टरों को एक छात्र नेता विनीत चपराना ने लगाया है और यह मामला वन विभाग की लापरवाही को लेकर उठ रहा है।

 

जानिए पूरा मामला

5-6 दिन पहले एरिया में दो अजगर देखे गए थे। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दे दी गई, लेकिन वन विभाग की टीम देर से मौके पर पहुंची, इस वजह से अजगर वहां से चला गया। वन विभाग ने एक अजगर को तो पकड़ लिया, लेकिन कुछ दिन बाद वह अजगर फिर से दिखाई दिया। लेकिन एक अजगर अब भी लापता है और वन विभाग उसे पकड़ने में नाकाम रहा है। जैसे ही अजगर लापता हुआ, इलाके में डर का माहौल बन गया। लोग रात में सुरक्षा के लिए चौकीदारी करने लगे हैं। इस मामले को लेकर छात्र नेता ने अपनी चिंता व्यक्त की और इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद इलाके में गुमशुदा की तलाश के लिए पोस्टर लगाए गए, जिसमें अजगर की सूचना देने वाले को 11 हजार रुपये का नगद इनाम देने की बात कही गई।

 

इस मामले पर मेरठ के जिला वन विभाग अधिकारी, राजेश कुमार का कहना है कि अजगर की सूचना मिलने के बाद दो अजगरों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी अन्य अजगर के होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। यह जानकारी गलत तरीके से फैलायी जा रही है। वन विभाग पूरी जिम्मेदारी से इस मामले को देख रहा है और उन्होंने इस संदर्भ में संपर्क नंबर भी जारी किए हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network