ब्यूरो: Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से गंजेपन का इलाज करने का झांसा देकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जोकि दवाई और तेल से सिर पर बाल उगाने का दावा करते हैं। आरोपियों की पहचान सलमान, इमरान और समीर के रूप में हुई है, जोकि दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले हैं। हालांकि बाद में तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कैसे हुआ खुलासा
मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार को सलमान और उसकी टीम ने बाल उगाने की चमत्कारी दवाई का दावा कर भीड़ जमा की। प्रहलाद नगर के निवासी शादाब नामक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने लोगों के सिर पर तेल और दवाई लगाई, जिससे उन्हें खुजली और एलर्जी हो गई।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।