मिर्ज़ापुर: सीएम के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, जाति सूचक शब्द लिखीं 500 से ज्यादा गाड़ियों पर कार्रवाई
मिर्जापुर: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिर्जापुर में एक अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के चलते शहर की सड़कों और चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी दिन-रात कार्रवाई कर रहे हैं और अब तक 500 से अधिक गाड़ियों का चालान हो चुका है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान पर मिर्जापुर की ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है. अब किसी भी वाहन पर अगर जाति सूचक शब्द लिखा हुआ दिखाई दिया तो खैर नहीं होगी. सीएम के आदेश के बाद से ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की ऐसी कारों पर पैनी नजर बनाए हैं. कर्मचारी दिन-रात तैनात हैं और जाति सूचक शब्द लगी गाड़ियों पर से उन्हें हटवाते हुए चालान कर रहे हैं.
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अब तक 500 से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया है, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे गए थे. उन्होंने बताया कि जनपद में अलग-अलग टीम बनाकर ये कार्रवाई की जा रही है और ये कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी.