Sunday 20th of April 2025

प्रयागराज, मथुरा में बनेगा विशेष सुरक्षा बल की वाहिनी के लिए आधुनिक परिसर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 19th 2025 04:50 PM  |  Updated: April 19th 2025 04:50 PM

प्रयागराज, मथुरा में बनेगा विशेष सुरक्षा बल की वाहिनी के लिए आधुनिक परिसर

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और राज्य के सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित योगी सरकार जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सीएम योगी के विजन के अनुसार, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की नई वाहिनी के गठन के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुसार उनके परिसर के निर्माण की प्रक्रिया के कार्य में तेजी लाने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत प्रयागराज में यूपीएसएसएफ की तीसरी वाहिनी तथा मथुरा में यूपीएसएसएफ की चौथी वाहिनी के लिए परिसर में विभिन्न प्रकार के आवासीय व अनावासीय खंडों के निर्माण की योजना है। इसके लिए प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में 42.03 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इसमें से देवरिया गांव में 22 एकड़ तथा भैदपुर गांव में 19 एकड़ भूमि पर परिसर निर्माण किया जाएगा।

  

योजना के अनुसार इस निर्माण व विकास कार्य को पूरा करने में 198 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की रकम खर्च की जाएगी। वहीं, मथुरा के बढ़ौता गांव में 40.03 एकड़ भूमि को परिसर निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है तथा यहां परिसर निर्माण में 197 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की रकम खर्च की जाएगी। इसी के साथ, बदायूं में भी महिला पीएसी वाहिनी के परिसर निर्माण के रुके हुए कार्य में तेजी लाने की तैयारी की जा रही है तथा इसके लिए 177.30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन सभी निर्माण व विकास कार्यों को ईपीसी मोड पर पूरा किया जाएगा जिसके लिए नियोजन विभाग ने खाका तैयार कर लिया है।

  

18 महीने में वाहिनी के परिसर निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य

नियोजन विभाग द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार, प्रयागराज व मथुरा में यूपीएसएसएफ की वाहिनी के लिए परिसर निर्माण के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान 36 महीने की समयावधि को डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड रखा गया है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा जिसके आधार पर निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए कॉन्सेप्ट प्लान, 3डी व्यू, एनिमेटेड वॉक-थ्रू, सॉयल टेस्टिंग समेत विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट्स बनाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिसर को भविष्य की जरूरतों के आधार पर निर्मित व विकसित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के आवासीय व अनिवासीय प्रखंडों का निर्माण, एसटीपी, हरित क्षेत्र, क्रीड़ा स्थल, बैरक और अन्य कई सुविधाओं का निर्माण व विकास किया जाएगा।

  

बदायूं में एक वर्ष में महिला पीएसी वाहिनी के परिसर निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य

इसी प्रकार, बदायूं के सैजनी में निर्माणाधीन महिला पीएसी वाहिनी के परिसर निर्माण व विकास कार्यों को भी पूरा करने की प्रक्रिया को गति देने की तैयारी है। नियोजन विभाग द्वारा तैयार खाके के अनुसार, निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए एक साल की समयावधि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि बदायूं में महिला पीएसी वाहिनी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के आवासीय-अनावासीय खंडों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 12 मंजिले प्रखंड भी शामिल हैं। परिसर का निर्माण 1.19 लाख स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में होना है जिसमें से 55.54 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए नए सिरे से तैयारी की जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network