ब्यूरो: Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फिरोज खान नाम के एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो छेड़छाड़ कर दी। अब फिरोज खान की यह हरकत उस पर भारी पड़ गई है। फिरोज ने सीएम योगी की फोटो के मुंह पर नॉनवेज लगा दिया और उसका वीडियो स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर लगा दिया। जिसके बाद फोटो वायरल हो गई और आरोपी फिरोज की मुश्किलें बढ़ गईं।
जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी। भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी फिरोज खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 299, 352 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा-66 के तहत केस दर्ज किया है।
भाजपा नेता का आरोप है कि उन्होंने आरोपी को फोन किया और कहा कि वह यह स्टेटस हटा दें। लेकिन आरोपी फिरोज ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि वह स्टेटस नहीं हटाएगा, भले ही पुलिस में शिकायत कर दो, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी फिरोज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।