7 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सावन के अंतिम सोमवार को किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, पूरे महीने का आंकड़ा करोड़ों में...
वाराणसी: सावन के अंतिम सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. इस सावन श्री काशी विश्वनाथ धाम में 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार 8 सौ 98 लोगों ने काशी में शिव जी के आगे माथा टेका.
सावन में तीन बार काशी पहुंचे सीएम योगी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन किए. साथ ही सीएम ने श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के आठवें सोमवार को 6 लाख 9 हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये. ये आंकड़े बीती शाम 6 बजे तक का है. 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन का महीने में अब तक 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 9 हज़ार 8 सौ 98 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये हैं. बाबा के भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर पर पुष्प वर्षा से किया गया. जिससे श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे. इस साल अधिकमास के कारण सावन दो महीने का था.
अधिमास के आठ सोमवार को बाबा के भक्तों की संख्या
पहला सोमवार ,10 जुलाई ,5 लाख 15 हज़ार
दूसरा सोमवार ,17 जुलाई , 6 लाख 9 हज़ार
तीसरे सोमवा,24 जुलाई ,5 लाख 87 हज़ार
चौथे सोमवार ,31 जुलाई, 5 लाख 73 हज़ार
पांचवे सोमवार ,7 अगस्त 6 लाख 57 हज़ार
छठवां सोमवार ,14 अगस्त 7 लाख 5 हज़ार
सातवां सोमवार 21 अगस्त 5 लाख 95 हज़ार
आठवां सोमवार 28 अगस्त 7 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लोगों ने दर्शन किया.