Tuesday 4th of March 2025

प्रदेश में शराब की दुकानों के लिए नया नियम, होली से पहले CM योगी ने दिए निर्देश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 04th 2025 05:04 PM  |  Updated: March 04th 2025 05:04 PM

प्रदेश में शराब की दुकानों के लिए नया नियम, होली से पहले CM योगी ने दिए निर्देश

ब्यूरो: UP News: होली से पहले उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे और हाइवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हों, साथ ही सीएम योगी ने शराब की दुकानों के बोर्ड्स को लेकर भी निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा है कि देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बोर्ड बहुत बड़े होते हैं। इन्हें छोटा किया जाए। सीएम ने कहा कि ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, जम्पिंग रेड लाइट और मोबाइल फोन का उपयोग सड़क दुर्घटनाओं घटने का सबसे बड़ा कारण है। इस संबंध में लोगों में जागरूकता सृजित करने की जरूरत है।

 

सीएम योगी ने बिना परमिट बसें चलने पर रोक लगाने और डग्गामार वाहनों और ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकने के लिए कहा। सीएम योगी ने कहा है कि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर सामूहिक प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करें। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर जरूरी कदम उठाए जाएं। सभी एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की व्यवस्था की जाए। इसी के साथ सभी मंडल मुख्यालयों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस और ट्रेंड स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए।

 

बीते दिनों ही सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network