ब्यूरो: Noida: नोएडा में बीते नौ महीने में लगभग 21 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जो वर्ष 2023 की इस अवधि में बिकी शराब की तुलना में 12 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं नोएडा में साल 2023 में इसी अवधि के दौरान करीब 1900 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2024 में अप्रैल से दिसंबर तक गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न शराब की दुकानों पर करीब 2100 करोड़ रुपये की शराब बिकी है, जिसमें अंग्रेजी, देसी शराब और बीयर शामिल हैं।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूरे साल में देसी शराब की बिक्री 1,078,658,4 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89,76,540 लीटर तथा बियर की बिक्री 2,14,76,507 लीटर रही। उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में शराब की 564 दुकानें हैं। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तय रेट से ज्यादा पर शराब बेचने वाले 74 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, दुकानदारों को नोटिस दिया गया है और सेल्समैन को निलंबित किया गया है।