ब्यूरो: Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस 3 थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को डरा दिया है। शहर के एक प्ले स्कूल के वॉशरूम के बल्ब होल्डर में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानिए पूरा मामला
स्कूल के एक टीचर ने 10 दिसंबर को शौचालय में कुछ संदिग्ध देखा। बारीकी से देखने पर उन्हें बल्ब होल्डर के अंदर एक हिडन कैमरा नजर आया। टीचर ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल निदेशक को दी, लेकिन निदेशक ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई कदम उठाया। इसके बाद टीचर ने सुरक्षा गार्ड से इस बारे में बात की, तब गार्ड ने बताया कि हिडन कैमरा स्कूल निदेशक ने खुद लगवाया है।
मामले में हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस घटना की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि नवनीश सहाय ने यह जासूसी कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था। पुलिस के अनुसार यह कैमरा 22 हजार रुपये में खरीदा गया था और इसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी। आरोपी इसे कभी-कभी लाइव देखने के लिए इस्तेमाल करता था। यह कैमरा टीचर्स वॉशरूम में लगाया गया था।