Monday 24th of February 2025

UP NEWS: अब कैमरों से चालान कट कर आएगा सीधा घर, इन 15 जिलों में लागू होगा ITMS सिस्टम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 14th 2025 02:36 PM  |  Updated: February 14th 2025 02:36 PM

UP NEWS: अब कैमरों से चालान कट कर आएगा सीधा घर, इन 15 जिलों में लागू होगा ITMS सिस्टम

ब्यूरो: UP NEWS: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क हादसों पर लगाम कसने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने से लेकर चालान तक की व्यवस्था है। इसी के अंतर्गत अब प्रदेश के 15 और जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। जिसके बाद गाजियाबाद, कानपुर समेत 15 और जिलों में कैमरों से चालान किया जाएगा और ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती बरती जाएगी।

फिलहाल प्रदेश के 17 जिलों में पहले से ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम काम कर रहा है और अब इस लिस्ट में 15 और जिलों के नाम शामिल हो जाएंगे। दूसरे चरण में सबसे पहले गाजियाबाद में यह सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बाराबंकी, सीतापुर, कानपुर देहात, बस्ती, गोंडा, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, एटा, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, हरदोई और बांदा में भी यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।

 

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के सभी चौराहों पर हाई डेफिनिशन क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक तोड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी। इस सिस्टम के लगने के बाद से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को उनकी तस्वीर के साथ घर चालान जाएगा। इस सिस्टम में सभी चौराहों पर ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी होगी, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों की नंबर प्लेट ट्रेस हो जाएगी, इससे चालान सीधा घर पहुंचेगा।

 

आपको जानकारी दे दें कि साल 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 57 शहरों और 17 नगर निगमों में ITMS शुरू करने को कहा था। जिसके तहत पहले चरण में सबसे पहले लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी और नोएडा में इसे शुरू किया गया। इसके बाद मेरठ, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, अयोध्या, प्रयागराज, अलीगढ़, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा, सहारनपुर और मुरादाबाद जैसे शहरों को भी इससे जोड़ दिया गया था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network