ब्यूरो: UP News: इस साल रामनवमी पर पूरा उत्तर प्रदेश मंगल भवन अमंगल हारी की धुन सुन सकेगा। पूरे प्रदेश के मंदिरों में प्रतिदिन मानस पाठ होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को ऐसा करने का निर्देश दिया है। उनके निर्देश के मुताबिक, अखंड पाठ अष्टमी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और नवमी को अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के साथ समाप्त होगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से समय रहते जरूरी तैयारियां पूरी करने को कहा है।
Lucknow, Uttar Pradesh: Chief Minister Yogi Adityanath has given instructions to organize 24-hour Akhand Paath of Shri Ramcharitmanas in all the districts on the auspicious occasion of Chaitra Ramnavami. He has said that the completion of the Akhand Manas Paath starting from the… pic.twitter.com/s5NBjsLh7T
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल रामनवमी 6 अप्रैल को है। इस दिन पूरे प्रदेश में खास तौर पर अयोध्या में जश्न का माहौल रहेगा। अष्टमी पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मंदिरों में दोपहर 12 बजे से अखंड मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा। 24 घंटे बाद, 6 अप्रैल को ठीक 12 बजे इसका समापन होगा। अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक भी एक साथ होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रत्येक जिला मजिस्ट्रेट ने अपने जिलों के मंदिरों में सेवा करने वाले पुजारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।