Wednesday 2nd of April 2025

प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर CM योगी ने खुलकर दिया जवाब, बोले- 'मैं योगी हूं, राजनीति मेरे...'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 01st 2025 12:25 PM  |  Updated: April 01st 2025 12:25 PM

प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर CM योगी ने खुलकर दिया जवाब, बोले- 'मैं योगी हूं, राजनीति मेरे...'

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में राजनीतिक चर्चा है कि वे अंततः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बारे में पूछे गए एक सवाल पर सीएम योगी ने अब महत्वपूर्ण जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं योगी हूं, मैं पूर्णकालिक रूप से राजनीति में काम नहीं करता। अभी मैं उत्तर प्रदेश राज्य का मुख्यमंत्री हूं।

समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने कहा, "देखिए, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं और पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है। हालांकि मैं योगी हूं, लेकिन हम फिलहाल यहां कार्यरत हैं। जब तक हम यहां हैं, तब तक काम कर रहे हैं। इसकी भी एक समय सीमा होगी।"

 

सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक पर बोले सीएम

सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सही बताया और सुझाव दिया कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से सीख लेनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा, "सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग कह रहे हैं कि सड़क पर नमाज़ पढ़नी है, उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। यह धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन अभद्रता का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर आप सुविधा चाहते हैं, तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखें।"

 

मुख्यमंत्री ने बुलडोजर पर भी चर्चा की

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे "बुलडोजर मॉडल" को अपनी उपलब्धियों में से एक मानते हैं, तो यूपी के सीएम योगी ने जवाब दिया, "यह कोई उपलब्धि नहीं है। उत्तर प्रदेश को इसकी ज़रूरत थी और इसके संबंध में जो भी ज़रूरी लगा, वह किया गया। अगर कहीं कोई अतिक्रमण है, तो उसे हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network