डेस्क: नए साल के पहले दिन मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें देश के किसानों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक में सरकार ने बुधवार को किसानों को 50 किलो के प्रति बैग 1,350 रुपये की दर से डीएपी खाद मिलना जारी रहे, इसके लिए 3,850 करोड़ रुपये तक के विशेष पैकेज की घोषणा की। इस फैसले का स्वगत करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर ₹3,500 प्रति मीट्रिक टन की एकमुश्त विशेष पैकेज सब्सिडी को 01/01/2025 से आगे बढ़ाने की स्वीकृति सराहनीय है।इस निर्णय से किसान बंधुओं को सस्ते और उचित मूल्य पर DAP…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 1, 2025
सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर ₹3,500 प्रति मीट्रिक टन की एकमुश्त विशेष पैकेज सब्सिडी को 01/01/2025 से आगे बढ़ाने की स्वीकृति सराहनीय है। इस निर्णय से किसान बंधुओं को सस्ते और उचित मूल्य पर DAP उपलब्ध होगी।लाखों अन्नदाता किसानों को लाभान्वित करती इस सौगात हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!
आपको बता दें कि इसके साथ ही अप्रैल 2024 से डीएपी के लिए स्वीकृत विशेष पैकेज की कुल राशि 6,475 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।