Sunday 19th of January 2025

PM Modi Visit Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी का 28 KM लंबा रोड शो, पुष्पवर्षा के साथ होगा वेलकम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 09th 2024 11:16 AM  |  Updated: March 09th 2024 11:16 AM

PM Modi Visit Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी का 28 KM लंबा रोड शो, पुष्पवर्षा के साथ होगा वेलकम

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी एक रोड शो भी करेंगे। बता दें पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। 

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शनिवार की शाम 6 बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह बाबतपुर से बरेका तक 28 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान वहां पर पुष्पवर्षा होगी। इस दौरान पीएम मोदी कई जगहों पर अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी करेंगे।

पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, लहरतारा चौराहे से आगे, मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होंगे। इसके साथ ही इन जगहों पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल और कलाकार उपस्थित रहेंगे। बीएलडब्ल्यू में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले पार्टी पदाधिकारियों की सूची को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से 9 मार्च की रात काशी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network