Sunday 23rd of March 2025

PM Modi का काशी दौरा, 23 फरवरी को करेंगे 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  February 16th 2024 07:55 AM  |  Updated: February 16th 2024 07:55 AM

PM Modi का काशी दौरा, 23 फरवरी को करेंगे 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

ब्यूरो:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। 23 फरवरी को पीएम मोदी कुल 33 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल जारी नहीं है। वहीं इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित दो दिनी कार्यक्रम पर 22 फरवरी को काशी आएंगे। अगले दिन 23 फरवरी को करखियांव एग्रो पार्क में 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अमूल प्लांट समेत 4200 करोड़ की लागत वाली 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व 30 एकड़ परिक्षेत्र में भेल की दूसरी इकाई समेत 2000 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इस तरह प्रधानमंत्री 6200 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल जारी नहीं है।

 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network