गोरखपुर: प्रधानमंत्री मोदी आने वाली 7 जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
7 जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है और कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. दोनों जिलों के प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गोरखपुर की एक दिवसीय यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा गोरखपुर से शुरू करेंगे. पीएम मोदी सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद पीएम कुशीनगर जाएंगे.
कुशीनगर में पीएम का कार्यक्रम
कुशीनगर में पीएम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ कुशीनगर के बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे. यहां पीएम एक जनसभा में भी शामिल होंगे. कुशीनगर में पीएम मोदी छठी बार आएंगे. पीएम के दौरे के मद्देनजर गुरुवार को डीएम रमेश रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. पीएम के आगमन को लेकर चार हेलीपैड भी तैयार किए जाएंगे.