Monday 7th of April 2025

"प्रदेश से अगले 3 साल में खत्म हो जाएगी गरीबी", CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 06th 2025 10:00 AM  |  Updated: April 06th 2025 10:00 AM

"प्रदेश से अगले 3 साल में खत्म हो जाएगी गरीबी", CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज में अपने संबोधन में घोषणा की कि अगले तीन साल में प्रदेश गरीबी से मुक्त हो जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब को छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यूपी देश के सभी राज्यों से आगे निकल जाएगा और तीन साल के अंदर राज्य गरीबी से मुक्त हो जाएगा।

हालांकि, इस घोषणा को लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष ने दावा किया कि यह वही भाजपा है जिसने सभी के सिर पर छत और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन ये वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। उनके मुताबिक, यह गारंटी भी सिर्फ वादे से ज्यादा कुछ नहीं साबित होगी।

रोहिन बैराज उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने भाषण दिया। उन्होंने 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। सीएम ने दावा किया कि हालांकि पिछली सरकारों में "एक जिला, एक माफिया" का नियम था, लेकिन वर्तमान में "एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज" का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अब जबकि दंगाइयों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है, तो महोत्सव भय के बजाय आनंदमय माहौल में मनाया जा रहा है।

गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए सरकार- सीएम योगी

मुख्यमंत्री के अनुसार, वंचितों के लिए सरकार की पहल आकार लेने लगी है। सरकारी कार्यक्रमों को थारू, वनटांगिया और मुसहर जैसी जनजातियों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि महाराजगंज क्षेत्र में रोहिन नदी पर बनाए गए नए बैराज से 5400 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी मिलेगा और 16,000 किसानों को सीधे लाभ होगा।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने पिछले आठ वर्षों के दौरान 14 लाख किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन और 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्रदान की है। उनके अनुसार, सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और वंचितों के उत्थान को प्राथमिकता देती है।

वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम से जमीन की लूट रुकेगी मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि अब वक्फ की आड़ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं हो सकेगा। अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और किसान अब इन जमीनों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network