Sunday 23rd of February 2025

Prayagraj: शिवालय पार्क में करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, एंट्री के लिए देनी होगी 50 रुपये की फीस

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 22nd 2024 08:00 AM  |  Updated: December 22nd 2024 08:00 AM

Prayagraj: शिवालय पार्क में करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, एंट्री के लिए देनी होगी 50 रुपये की फीस

ब्यूरो: Prayagraj: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में एक आध्यात्मिक पार्क बनाया गया है, जहां भारत के नक्शे के भीतर देश के सभी प्रमुख मंदिर और 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों की रिप्लिका बनाई गई है। विशाल आकार के ये मंदिर पूरी तरह से स्क्रैप के सामानों से बनाए गए हैं। ये मंदिर इतने खूबसूरत बने हैं कि लोग यहां आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। प्रयागराज के अरैल गंगा घाट के पास मुख्य मार्ग पर ये शिवालय पार्क बना है।

 

इस पार्क में भगवान शिव से जुड़े सभी प्रमुख मंदिर और ज्योतिर्लिंग मंदिर की रिप्लिका बनाए गए हैं। पार्क के भीतर आते ही समुद्र मंथन का भी दृश्य दिखाई देता है। यहां आकर बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों को एक साथ देखने का सुख मिलता है। साथ ही अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध मंदिर दिखते हैं। सभी मंदिर भारत के नक्शे के ठीक उसी स्थान पर बने हैं जहां ये वास्तव में स्थित हैं।

शिवालय पार्क में भारत के नक्शे के बॉर्डर पर एक नहर बनाई गई है जो नदी का प्रतीकात्मक रूप है। नदी में बोटिंग की भी सुविधा है जिससे आप भारत की परिक्रमा करने का अहसास कर सकते हैं। 10 एकड़ जमीन में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ कुल 22 मंदिर बनाए गए हैं। इस पार्क को भव्य रूप देने में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पार्क में प्रवेश शुल्क करीब 50 रुपये रखा गया है, जोकि शनिवार व रविवार को 100 रुपये होता है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network