Sunday 19th of January 2025

डिवाइडर कूद पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे राकेश टिकैत, जानें क्या हुआ?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 04th 2024 06:30 PM  |  Updated: December 04th 2024 06:30 PM

डिवाइडर कूद पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे राकेश टिकैत, जानें क्या हुआ?

ब्यूरो: UP: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हिरासत में ले लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राकेश टिकैत भागकर हाईवे पर जाकर ट्रक में चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि टिकैत पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे। आपको बता दें कि राकेश टिकैत को हिरासत में लेने के बाद उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया था, जहां उन्हें फिलहाल रोका गया।

राकेश टिकैत और उनके समर्थक नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के लिए निकले थे। टिकैत ने भूमि अधिग्रहण, मुआवजे और किसानों की जमीनों पर कब्जे के मुद्दे पर सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। टिकैत के नेतृत्व में किसानों का काफिला यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया गया।

 

पुलिस की तरफ से राकेश टिकैत और उनके समर्थकों को यमुना एक्सप्रेसवे पर रोकने के बाद हिरासत में ले लिया गया। उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां अलीगढ़ के डीएम और एसएसपी ने टिकैत से बातचीत की। पुलिस की तरफ से कहा गया कि राकेश टिकैत को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया है।

   

लड़ाई आर-पार की होगी- टिकैत

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें नहीं पता कि पुलिस हमें कहां ले जा रही है, अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान किया जाएगा। यह लड़ाई अब आर-पार की होगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network