Sunday 19th of January 2025

CM Yogi In Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के दरबार में लगाई हाजिरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 19th 2024 02:08 PM  |  Updated: January 19th 2024 02:08 PM

CM Yogi In Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के दरबार में लगाई हाजिरी

ब्यूरोः 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस समारोह की तैयारियां को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। बता दें सीएम योगी का आज अयोध्या का 11वां दौरा है। 

सीएम योगी ने राम मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया। इसको लेकर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर राम मंदिर के बाहर फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने जय जय श्री राम! लिखा है। इसके साथ सीएम योगी ने श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए और श्री रघुनाथ जी से महाराज जी ने संपूर्ण सृष्टि के कल्याण हेतु कामना की है।

इससे पहले सीएम योगी ने आज श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में 'पवनसुत' श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन किया और चराचर जगत के कल्याण हेतु प्रार्थना की।

बता दें अयोध्या दौरे के दौरान सीएम यहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे।जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network