Sunday 8th of December 2024

UP: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: फॉर्च्यूनर कार ट्रक से टकराई, मौके पर दो युवकों की मौत, एक घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 13th 2024 02:53 PM  |  Updated: November 13th 2024 02:58 PM

UP: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: फॉर्च्यूनर कार ट्रक से टकराई, मौके पर दो युवकों की मौत, एक घायल

ब्यूरो: UP: मेरठ-पौड़ी हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो कार सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

      

मरने वाला एक युवक हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू और दूसरा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 निवासी था। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली के रोहिणी का युवक अपने पिता का इकलौता बेटा था। कुछ दिन पहले ही परिवार ने कार खरीदी थी।

  मृतक साजिद की फाइल फोटो

   

कैसे हुआ हादसा?

सवार तीनों दोस्त रात में करीब साढ़े 11 बजे नजीबाबाद की ओर से बिजनौर लौट रहे थे। रास्ते में एक कार शोरूम के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कार में सवार साजिद और अनस की मौत हो गई। जैनुल कार चला रहा था, जोकि गंभीर रूप से घायल है। उसे मेरठ रेफर किया गया है। हादसे में कार सवार युवक गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गए। हादसे में दो युवकों की घटना पर ही मौत हो गई। 

मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। हां, डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

      

मरने वालों में दिल्ली के रोहिणी का 23 साल का साजिद पुत्र अलाउद्दीन और हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी 22 साल का अनस पुत्र इरशाद है। तीसरा दोस्त जैनुल पुत्र शमीम जोकि गंभीर रूप से घायल है। साजिद और अनस आपस में रिश्तेदार हैं। साजिद के पिता दिल्ली में कबाड़ का कारोबार करते हैं। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार भी हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network