Sunday 19th of January 2025

सहारनपुर: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, गाड़ी में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 18th 2023 03:54 PM  |  Updated: July 18th 2023 03:54 PM

सहारनपुर: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, गाड़ी में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

सहारनपुर: जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. यहां एक कार में 4 लोग की जिंदा जलने से मौत हो गई. 

कार में जिंदा जले लोग

जानकारी के मुताबिक, एक परिवार के 4 लोग अपनी ऑल्टो कार से हरिद्वार की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान देहरादून अंबाला हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही गाड़ी में आग लग गई. वहीं आग लगने से कार की खिड़कियां लॉक हो गई और सभी लोग गाड़ी में फंस गए. वहीं जिंद जलने से चारों की मौत हो गई.

हादसे के बाद हाईवे पर जाम

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को काटकर चारों के शवों को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मृतकों की पहचान उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55), गीता जिंदल ये सभी बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. 

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network