ब्यूरो: UP News: संभल में शांति के साथ होली खेली गई और जुमे की नमाज भी अदा की गई। भारी पुलिस फोर्स के बीच संभल में त्योहार शांति के साथ मनाया गया और किसी भी प्रकार के विवाद की कोई भी घटना सामने नहीं आई। संभल के दबंग सीओ अनुज चौधरी भी होली वाले दिन पुलिस फोर्स के साथ मैदान में डटे रहे और शहर पर पैनी नजर रखते रहे। पहले संभल हिंसा और फिर होली-जुमे को लेकर दिए बयान के बाद अनुज चौधरी खासा चर्चाओं में थे और लोग उनसे समर्थन और विरोध में खड़े हो गए थे।
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी केके बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी आज होली मनाते हुए दिखे।14 मार्च को पूरे भारत में होली मनाई गई। pic.twitter.com/mFSQVNLwud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2025
बता दें कि आज संभल पुलिस होली खेल रही है। संभल सीओ अनुज चौधरी अपने साथी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेल रहे हैं। यह होली संभल के एडिशनल एसपी ऑफिस में खेली जा रही है। इस दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी और संभल एसपी श्रीशचंद्र का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, अनुज चौधरी खूब डांस कर रहे हैं और नाच-गाना भी चल रहा है।
तालाब में रंग डालकर होली खेल रहे
होली के लिए एक तालाबनुमा गड्डे में रंग डाला गया है। इसी तालाब में संभल पुलिसकर्मी सीओ अनुज चौधरी के साथ जमकर होली खेल रहे हैं, ढोल पर संभल सीओ अनुज चौधरी साथी पुलिसकर्मियों के साथ खूब डांस कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपनी गोद में भी उठा लिया। तालाब में भी संभल सीओ अनुज चौधरी साथी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं।